माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने एपल के संस्थापक स्टीव जॉब्स की इंटरव्यू में जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जॉब्स ने जादूगर की तरह एपल को बुरे दौरे के निकालकर दुनिया की टॉप कंपनी बना दिया। वे कमाल के व्यक्ति थे और टैलेंट चुनने का उनका तरीका अतुलनीय था।
अंतरराष्ट्रीय पुलिस संस्था इंटरपोल के पूर्व प्रमुख और चीन की सरकार में वरिष्ठ पद पर रह चुके मेंग होंगवेई की पत्नी ग्रेस ने इंटरपोल पर मुकदमा किया है।
नीदरलैंड्स के द हेग स्थित स्थायी मध्यस्थता न्यायालय में दायर इस मुकदमे में ग्रेस ने आरोप लगाया है कि इंटरपोल चीन के साथ मिलकर उनके परिवार के खिलाफ साजिश में जुटा है और उन्हें अपने पति की गुमशुदगी के बारे में मुंह बंद रखने के लिए धमकाया जा रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में स्वतंत्रता दिवस के एक समारोह के मौके पर अपने भाषण में अमेरिकी सेना के 'बहादुर पुरुषों और महिलाओं' की सराहना की. बीबीसी के मुताबिक, ट्रंप ने गुरुवार को लिंकन मेमोरियल में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, 'हम अपने इतिहास, हमारे लोगों और हमारे नायकों के सम्मान में जश्न मनाते हैं जो गर्व से हमारे झंडे की रक्षा करते हैं'.
Pakistan Economic Circes पाकिस्तानी केंद्रीय बैंक के पास केवल सात अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार शेष है। इसकी तुलना में वर्ष 1971 में पाकिस्तान से टूटकर बना बांग्लादेश 33 अरब डॉलर विदेशी मुद्रा भंडार के साथ सहज स्थिति में है। फिच ने पाकिस्तान की तरक्की की रफ्तार 3.2 फीसद रहने का अनुमान लगाया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मुल्क की गिरती अर्थव्यवस्था को थामने तमाम कोशिशें कर रहे हैं। पाकिस्तान इन दिनों कर्ज लेकर कर्जों को पाटने की कोशिश कर रहा है। इससे वह नए तरह की मुसीबतों के भंवर में फंसता जा रहा है। वह कर्ज देने वाले देशों और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों की शर्तें मानने पर विवश दिखाई दे रहा है। ऐसे में इमरान खान की नीतियों पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के नेता और पंजाब के अध्यक्ष राणा सनाउल्लाह खान समेत कुल छह लोगों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज गया है। उन्हें कल एंटी नारकोटिक्स फोर्स (ANF) ने लाहौर के पास गिरफ्तार किया था। राणा पंजाब प्रांत के कानून मंत्री रह चुके हैं। गिरफ्तारी के बाद जब उन्हें लाहौर के जिला न्यायालय में पेश किया गया तो उनके समर्थकों ने लॉयन-लॉयन के नारे भी लगाए। कोर्ट में उनके वकील ने उनकी गिरफ्तारी को राजनीतिक बताते हुए इसका विरोध किया।
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को एक जबरदस्त विस्फोट हुआ जिसके बाद अमेरिकी दूतावास के निकट के इलाके से धुआं निकलता दिखाई दिया. विस्फोट सुबह हुआ, जब राजधानी की सड़कों पर काफी भीड़ थी. अधिकारी एवं पुलिस विस्फोट स्थल पर पहुंच गए हैं, लेकिन इस संबंध में अभी अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि ऐसी सूचना है कि इस हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जापान के ओसाका में जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन का समापन हो गया। आज (शनिवार, 29 जून) दूसरे व अंतिम दिन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुनिया के कई देशों के नेताओं से मुलाकात हुई। इस दौरान उन्होंने समावेशी और सतत वैश्विक विकास के लिए राष्ट्रों के बीच आम सहमति बढ़ाने का आह्वान किया तो महिला सशक्तिकरण से जुड़े एक सत्र में भी हिस्सा लिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जापान के ओसाका में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए यहां पहुंचे हुए हैं। सम्मेलन का आयोजन 28-29 जून को किया जा रहा है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित कई देशों के दिग्गज नेता हिस्सा ले रहे हैं। इस सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ने गुरुवार, 27 जून को अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे से द्विपक्षीय मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फेसबुक, गूगल और ट्विटर जैसी दिग्गज कंपनियों पर मुकदमा चलाने की धमकी दी है। डोनाल्ड ट्रम्प ने इन कंपनियों को धमकी देते हुए कहा है कि वह रिपब्लिकन पार्टी के खिलाफ राजनीतिक पूर्वाग्रह को फैला रहे हैं। बुधवार को फॉक्स बिजनेस नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में ट्रम्प ने तकनीकी कंपनियों को धमकी देते हुए कहा, 'वे 'सभी डेमोक्रेट हैं और उनकी सेवाएं डेमोक्रेट्स के प्रति पूरी तरह से पक्षपाती हैं, विविधता की रिपोर्ट करती हैं। देखो, हमें Google और फेसबुक पर मुकदमा करना चाहिए और वह सब, जो शायद हम करेंगे, ठीक है ?
अमेरिका में एक संघीय जज ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंगलवार को अनुमति दे दी। ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रपति रहते हुए भी लाभ कमाया है जो संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन है। कोलंबिया जिले के यूएस डिस्ट्रिक्ट जज एमेट जी. सुलीवन ने विधि विभाग के वकील के अनुरोध के खिलाफ फैसला सुनाया। वकील ने मुकदमे के बीच में उच्च न्यायालय में अपील करने और इस दौरान मुकदमे की सुनवाई रोकने की मांग की थी।